वाराणसी, फरवरी 15 -- सारनाथ, संवाददाता। केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान का 16वां दीक्षांत समारोह छह साल बाद 17 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 2019 में समारोह हुआ था। संस्थान के कुलपति प्रो. वांगचुक दोर्जे नेगी ने शनिवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तिब्बती संस्थान का दीक्षांत नालंदा परंपरा के अनुसार होगा। इस दौरान कुलपति के साथ कुलसचिव सुनीता चंद्रा और जनसंपर्क प्रभारी डॉ. सुशील सिंह भी मौजूद थे। कुलपति ने बताया कि दोपहर एक से तीन बजे तक होने वाले समारोह में संस्थान के कुलाधिपति और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे। मंच से मेधावियों को पदक वितरण के साथ ही वह दीक्षांत भाषण भी देंगे। समारोह में कुल 125 छात्रों को मेडल दिया जाएगा। इनमें 47 को गोल्ड, 42 को सिल्वर और 36...