प्रयागराज, जनवरी 27 -- महाकुम्भ के सेक्टर-छह, बजरंग चौराहा स्थित नेत्र कुम्भ में श्रद्धालुओं के नेत्र का परीक्षण करने के साथ जरूरत के अनुसार उन्हें नि:शुल्क चश्मे वितरित किए जा रहे हैं। सोमवार को तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के प्रथम उत्तराधिकारी लिंग रिनपोछे ने नेत्र कुम्भ का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ मेला अद्भुत है। यहां की चिकित्सा सुविधा बेहतर है। नेत्र कुम्भ के महाप्रबंधक सत्य विजय सिंह ने तिब्बती धर्म गुरु को नेत्र कुम्भ के बारे में जानकारी दी। स्वागत सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने किया। मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ़ कीर्तिका अग्रवाल मौजूद रहीं। इस क्रम में स्वामी महेश्वरानंद गिरि के शिष्य आस्ट्रिया के हेमवती हिमालया व पोलैंड की जया माता व भगवान पुरी ने नेत्र कुम्भ का अवलोकन किया। विदेशी शिष्यों ने नेत्र कुम्भ की च...