गंगापार, नवम्बर 13 -- हंडिया थाना क्षेत्र के हाकिमपट्टी गांव में अनियंत्रित तिपहिया वाहन डिवाइडर से टकरा गया। घटना में वाहन में बैठी दो महिलाओं व एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल किशोर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उतरांव थाना क्षेत्र की मंडौर गांव निवासी 36 वर्षीय रजिया बानो पत्नी इमरान खान अपने रिश्तेदार बरेठी गांव निवासी 31 वर्षीय शन्नो बानो पत्नी तबरेज खान व 10 वर्षीय अबू जैद पुत्र तबरेज के साथ तिपहिया वाहन से हंडिया स्थित एक गेस्ट हाउस में वलीमा कार्यक्रम में गई थी। बीते बुधवार की देर रात हाकिमपट्टी गांव में तिपहिया वाहन अनिय...