साहिबगंज, अगस्त 3 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । स्थानीय इस्लामपुर स्थित पाकुड़ विधायक निसात आलम के आवास पर रविवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों तीन पहिया वाहन चालकों ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं। चालकों ने बताया कि 1 व 2 अगस्त को बरहरवा में आयोजित लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस शिविर में कई लोगों का लाइसेंस नहीं बन पाया। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चालकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी से दूरभाष पर बात कर पूरी स्थिति से अवगत कराया। डीटीओ ने बताया कि जिन चालकों का लाइसेंस नहीं बन पाया है, वे अब पाकुड़ जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं। साहिबगंज की अपेक्षा पाकुड़ की दूरी कम होने से उन्हें सुविधा होगी। डीटीओ ने यह भी कहा कि जिन ...