निज प्रतिनिधि, जनवरी 26 -- बिहार में खगड़िया रूट की कई ट्रेनें आज से चार दिनों के लिए प्रभावित रहेंगी। दरअसल बरौनी-बछवारा के बीच ऑटोमेटिक सिंगनलिंग के कमीशनिंग के लिए एनआई कार्य किया जाएगा। जिसके लिए बरौनी और बछवारा के बीच कार्य के लिए 26 से 28 जनवरी तक प्रीएनआई व 29 जनवरी को एनआई के कारण कई ट्रेनें रद्द तो कई के मार्ग बदले गए हैं। जिससे खगड़िया रूट से गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होगी। रेल सूत्रों के मुताबिक 22352 एसएमवीबी-सहरसा एक्सप्रेस बदले मार्ग दानापुर, पटना, मोकामा, बेगूसराय के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं 25 जनवरी को खुली 12519 अप लोकमान्य तिलक-अगरतला एकसप्रेस परिवर्तित मार्ग दानापुर, पटना, मोकामा, बेगूसराय के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं आगामी 27 जनवरी को तिनसुकिया से खुलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस बदले मार्ग खगड़िया, समस...