मधेपुरा, सितम्बर 29 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सिंगयान में छह दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जय बजरंग स्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच तिनकोनमा बनाम भरना टोला के बीच खेला गया। तिनकोनमा की टीम एक शून्य से मैच जीत लिया। निर्णायक राजकुमार यादव, लाइन्स मैन अमरेंद्र झा और मुकेश कुरैल रहे। कमेंट्री रूद्रेश यादव और अमन कुमार ने किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद यादव, जिप सदस्य पिंकी कुमारी ने किया। जय बजरंग स्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि 71 वां चैंपियन कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही है। उन्होंने बताया कि दूसरा लीग मैच बाघिनियां बनाम सिरसिया के बीच खेला गया। सिरसीया टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। उद्घाटन मौक...