पूर्णिया, अक्टूबर 27 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के तिनकोनमा गांव के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का मन बना लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण नहीं किया गया तो वे मतदान नहीं करेंगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्णिया-सहरसा बड़ी लाइन के मुरलीगंज-जानकीनगर खंड में स्थित तिनकोनमा-सहुरिया मुख्य सड़क पर वर्ष 2014 में रेल प्रशासन ने रेलवे फाटक को बंद कर दिया था। इसके कारण आग लगने या इमरजेंसी की स्थिति में राहत वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते। कई बार गर्भवती महिलाओं और बीमार मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी तक ले जाने में गंभीर समस्याएं आई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसान अपने फसल को जानकीनगर, मुरलीगंज, बनमनखी और गुलाबबाग मंडी तक पहुंचाने में भी कठिनाइयों का सामना करते हैं...