बदायूं, अगस्त 6 -- सरकारी योजनाओं की लंबी कतारों में जो सबसे पीछे छूट जाते हैं, उनमें कई सिर्फ अधिकार नहीं, ज़िंदगी भी हार जाते हैं। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कासू नगला गांव में तेज बारिश के बीच टिनशेड में रह रहे गरीब किसान का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर 45 वर्षीय छोटेलाल की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी शकुंतला और आठ वर्षीय बेटा अजीत घायल हो गए। भतीजे शिशुपाल ने बताया कि उनके चाचा छोटेलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिली थी। मजबूरी में उन्होंने एक पक्की दीवार, एक कच्ची दीवार और टिनशेड डालकर छत बनाई थी, जिसमें पूरा परिवार रह रहा था। हादसे के वक्त छोटेलाल खेत से लौटकर खाना खा रहे थे, तभी तेज बारिश के चलते दीवार अचानक ढह गई। मलबे में दबकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा ...