पाकुड़, अगस्त 18 -- उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी प्रधानाध्यापकों, मुखियाओं, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी एवं पंचायत सेवक के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में 20 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव के रूप में मनाने की तैयारियों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बताया कि 20 अगस्त को पुनः तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस बार का तिथि भोजन के दिन बैगलेस डे होगा। इस दिन बच्चे बैग लेकर स्कूल नहीं आएंगे। तिथि रोज के दिन सभी स्कूलों में साइंस बेस्ट प्रोजेक्ट बनवाया जाए। सभी स्कूल में विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट बच्चों से बनवाना सुनिश्चित करायें। उपायुक्त ने सभी स्कूलों में सुगर बोर्ड लगाना अनिवार्य किया है। बच्चों को उत्कृष्ट पेंटिंग बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिनमें से चुनिंदा पेंट...