बलरामपुर, मई 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल में सामाजिक संस्था सत्य दुर्गा फाउंडेशन की ओर से तिथि भोज कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय के नन्हे मुन्नो को मनपसंद व्यंजन परोसकर खाना खिलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी विवेक पांडेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। विद्यालय बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर अपनी नन्हीं प्रतिभा को प्रदर्शित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशन पर बच्चों को संस्था की ओर से तिथि भोजन के निर्देश प्राप्त हुए हैं। शासन के निर्देशानुसार नगर...