संभल, दिसम्बर 3 -- सूबे के संभल जिले में लागू किया गया 'तिथि भोजन मॉडल - आओ खुशियां बांटो' अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। जिले के 2,158 विद्यालयों में समुदाय की भागीदारी से आयोजित तिथि भोज ने न सिर्फ 46.64 लाख रुपये की बड़ी बचत कराई है, बल्कि 2 लाख 27 हजार से अधिक बच्चों के पौष्टिक भोजन की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई है। जन्मदिन, सालगिरह और शुभ अवसरों पर लोग स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को भोजन करा रहे हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, विश्वास और सामाजिक जुड़ाव का नया अध्याय लिखा जा रहा है। इस मॉडल की सबसे खास बात यह है कि जन्मदिन, सालगिरह, धार्मिक और पारिवारिक अवसरों पर लोग खुद स्कूल पहुंचकर बच्चों को पौष्टिक भोजन कराते हैं। इससे न केवल समाज की सहभागिता बढ़ी है, बल्कि बच्चों में उत्साह, भोजन की गुणवत्ता और पारदर्शिता मे...