कटिहार, अक्टूबर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बल्थी महेशपुर एससी टोला में बुधवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत तिथि भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव, मध्यान भोजन प्रभारी संजय पासवान, डाटा ऑपरेटर रवि कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चों को पुरी, सब्जी और बुनिया का स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। भोजन करते समय बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलक रही थी। स्कूल के शिक्षक पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि तिथि भोजन विशेष अवसरों पर आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चों को नियमित मेन्यू से अलग पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन दिया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यालय में ...