अररिया, फरवरी 7 -- अररिया जिले के 1935 स्कूलों में संचालित हैं एमडीएम तिथि भोजन सामुदायिक भागीदारी से चलाया जाने वाला कार्यक्रम: अधिकारी अररिया, वरीय संवाददाता सरकारी विद्यालयों में तिथि भोजन के आयोजन में अररिया जिले को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान मिला है। दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर क्रमश: समस्तीपुर, सिवान, नवादा एवं मुंगेर जिले हैं। विभाग ने इन पांच जिले को श्रेष्ठ प्रदर्शन की सूची में रखा है। मध्याह्न भोजन योजना निदेशक ने सूबे के सभी 38 जिलों के तिमाही (अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर) रैंकिंग सूची जारी कर दी है। खास बात ये कि इसमें 10 जिले ऐसे हैं जिनके यहां एक भी दिन तिथि भोजन का आयोजन नहीं किया गया है। इसमें बांका, कटिहार, लखीसराय, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा भी शामिल हैं। अररिया के रैंकिंग से खुश एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने बत...