सीवान, सितम्बर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में अब तक दो बार सीएमआर आपूर्ति की तिथि को बढ़ायी गई। इसके बावजूद जिले में 17.12 लॉट चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को जमा करना शेष रह गया। 14 सितंबर को सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। हालांकि, शत प्रतिशत चावल आपूर्ति के लिए सहकारिता विभाग और बिहार राज्य खाद्य निगम के अधिकारी व कर्मी पूरी तरह मुस्तैद रहे। बताते चलें कि 10 अगस्त को तिथि समाप्त होने के बाद से 136 लॉट चावल बिहार राज्य खाद्य निगम को समितियों द्वारा दिया जाना लंबित रह गया था। लेकिन, केंद्र सरकार की ओर से अब 14 सितंबर तक सीएमआर आपूर्ति की तिथि बढ़ा दी। गौर करनेवाली बात है कि जिले में कुल 2297.86 लॉट चावल की आपूर्ति समितियों को बिहार राज्य खाद्य निगम को करना था। इसमें 2280.74 लॉट की आपूर्ति हो चुकी। अब विभाग जिन-जिन...