सासाराम, जुलाई 22 -- डेहरी, एक संवाददाता। राज्य सरकार के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग द्वारा लगातार जॉब कैंप आयोजित कर अभ्यर्थियों को नौकरी देने का सिलसिला जारी है। इस बीच जिला के विभिन्न प्रखंड परिसरों में श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहयोग से एसआइएस सिक्योरिटी द्वारा जॉब कैंप लगाकर युवाओं को रोजगार देने के लिए रोस्टर जारी किया गया है। नियोजन पदाधिकारी के मुताबिक कैंप 24 जुलाई से सात अगस्त तक कैंप लगेगा। जिसमें सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर सहित अधिकारी के पदों पर चयन प्रक्रिया की जाएगी। बताया कि 24 जुलाई को चेनारी, 25 जुलाई को करगहर, 28 जुलाई को शिवसागर, 29 को दिनारा, एक अगस्त को सासाराम, दो अगस्त को बिक्रमगंज, चार अगस्त को काराकाट, पांच अगस्त को नासरीगंज, छह अगस्त को रोहतास तथा सात अगस्त को अवर प्रादेशिक नियोजनालय...