सीवान, मई 13 -- जीरादेई, एक संवाददाता। तितरा पंचायत के बंगरा गांव में तितिर स्तूप के समीप स्थित बुद्ध मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को पूजा अर्चना किया गया तथा बौद्ध दर्शन के मूल स्वरूप पर परिचर्चा आयोजित किया गया। मेला में आये प्रबुद्धजन , छात्र एवं छात्राओं ने स्तूप पर लगाये चित्र प्रदर्शनी से काफी खुश दिखे क्योंकि प्रदर्शनी में बुद्ध के जीवन काल की अद्भुत चित्र थी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के द्वारा उत्खनन से प्राप्त पुरातात्विक साक्ष्यों को भी दिखाया गया था । विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शनी को ज्ञान का उत्तम माध्यम बताया । चित्र प्रदर्शनी को युवा चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य एवं अविनाश कुमार गुप्ता ने संयोजन किया था। संचालन डा कृष्ण कुमार सिंह एवं बुद्ध वंदना बौद्धाचार्य सह अधिवक्ता गणेश बौद्ध ने किया । समा...