मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरनगर। आईपीएल यूनिट तितावी शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ मिल के इकाई प्रमुख कुलदीप सिंह ने हवन पूजन कर किया। इस अवसर पर इकाई प्रमुख द्वारा प्रथम बैल गाडी लाने वाले किसान प्रवीण पुत्र महावीर व ट्रैक्टर ट्राली चालक ब्रजपाल पुत्र रामचन्द्र को सम्मानित किया और बैलों की पूजा की गयी। इकाई प्रमुख कुलदीप सिंह ने बताया कि शुगर मिल गन्ना पेराई के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने किसानों से आग्रह कि वे साफ सुथरा गन्ना मिल में लेकर आयें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...