मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- डीएम और सीएमओ के आदेश पर पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. विपिन कुमार ने बुधवार को गांव लालूखेड़ी स्थित आराध्या अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बड़ी छापेमारी की। इस कार्रवाई में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद सेंटर को सील कर दिया गया। छापेमारी के दौरान राहुल शर्मा नामक एक व्यक्ति अल्ट्रासाउंड करते हुए टीम को मिला, जबकि वह इसके लिए अधिकृत नहीं था। जांच के दौरान आरोपी राहुल शर्मा ने पांच ओपीडी पर्चियां व महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने का प्रयास किया। सेंटर में पंजीकृत चिकित्सक डा. राजेश कुमार वहां से अनुपस्थित मिले। जांच में सामने आया कि सेंटर का संचालन त्रिलोक चंद प्रसाद द्वारा किया जा रहा है। इन अनियमितताओं पर सेंटर संचालक त्रिलोक चंद प्रसाद, चिकित्सक डा. राजेश कुमार और अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड कर रहे राहुल शर्मा के...