मुजफ्फर नगर, मई 28 -- थाना क्षेत्र के गांव तितावी में बस स्टैंड के पास दो हमलावरों ने जिम संचालक को गोली मारकर फरार हो गए। जिम संचालक को एक गोली पेट और दूसरी हाथ मे लगी है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली मारने के बाद दोनों हमलावर फरार हो गए। तितावी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिम संचालक को गंभीरावस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि आपस में पैसे की लेनदेन को लेकर हमलावर व जिम संचालक के बीच विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार तितावी बस स्टैंड पर तितावी निवासी 27 वर्षीय नीतीश लाटियान 27 वर्ष पुत्र राजीव लाटीयान ने जिम खोल रखा है। जिसमें बुडीना कला गांव के पारस पुत्र आदेश, विशाल पुत्र धर्मपाल भी जिम करने के लिए आते थे। जिसके चलते जिम संचालक नीतीश ने दोनों युवकों पर जिम में वर्क आउट करने की फीस बाकी रुक...