मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- तितावी पुलिस व मिशन शक्ति टीम की विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत उपकरण चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड हो गयी। पुलिस की गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरोह के दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चार तमंचे, ट्रांसफार्मर का चोरी का सामान, दो कार, एक बाइक व नगदी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि देर रात सीओ रुपाली राय चौधरी व थाना प्रभारी पवन कुमार पानीपत खटीमा मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। पुलिस ने कार व बाइक सवार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई बदमा...