मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर ओ.पी.सिंह द्वारा इंडियन पोटाश लि. इकाई तितावी शुगर काम्प्लेक्स तितावी चीनी मिल के मिल गेट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तथा सचिव सहकारी गन्ना समिति लि. तितावी द्वारा मिल गेट पर गन्ना लेकर आये वाहनों में रैट्रो रिफलेक्टिव टेप भी लगाये गये, जिससे कोहरे के समय वाहन दुर्घटना से बच सके तथा गन्ना आपूर्ति करने वाले कृषकों की समस्त आवश्यक सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में चीनी मिल गेट पर स्थित सभी कांटे सही वजन प्रदर्शित करते पाये तथा सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुसार सही पायी गयी। निरीक्षण के समय चीनी मिल के विभागाध्यक्ष गन्ना के.पी. सिंह मलिक, वरिष्ट प्रबन्धक गन्ना नवीन पंवार तथा ...