बिजनौर, जून 9 -- गन्ने की फसल पर लगी तितली से रोकथाम के लिए किसान द्वारा किए गए स्प्रे से 20 बीघा गन्ना जल गया। गन्ना जलने से किसान को भारी नुकसान हो गया है। किसान का कहना है कि यूरिया का स्प्रे किया था, जिससे गन्ना जल गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने किसान के खेत में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। थाना कोतवाली शहर के गांव भरैरा निवासी किसान धर्मेन्द्र कुमार ने 20 बीघा गन्ना बो रखा है। चार मौजों में उसकी जमीन है। किसान धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि उसके गन्ने पर तितली लग गई थी। इससे रोकथाम के लिए उन्होंने 20 बीघा गन्ने पर यूरिया का स्प्रे किया था। किसान धर्मेन्द्र ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर के टैंक से गन्ने की फसल पर यूरिया डालकर स्प्रे किया। 500 लीटर पानी में करीब ढ़ाई किलो यूरिया डाला था। किसान धर्मेन्द्र ने बताया कि...