जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- वन विभाग की ओर से दलमा में आयोजित तितली महोत्सव बच्चों के लिए सीखने और रोमांच का अनूठा अनुभव रहा। कार्यक्रम में बच्चों ने तितलियों की दुनिया को नजदीक से जाना और 21 विभिन्न प्रजातियों की पहचान करना सीखा। तितली विशेषज्ञ डॉ. गोपाल शर्मा ने तितलियों की पहचान करने के गुर बताए। उन्होंने समझाया कि तितलियों के रंग, आकार, उड़ान शैली और व्यवहार के आधार पर कैसे उनकी प्रजातियों की पहचान की जा सकती है। साथ ही ट्रैपिंग तकनीक और पर्यावरण के प्रति सजग रहते हुए तितलियों के अध्ययन की जानकारी दी। बच्चों ने ट्रैकिंग के दौरान न सिर्फ तितलियों को देखा, बल्कि मोथ (रात में सक्रिय कीट) की विभिन्न प्रजातियों की भी पहचान की। कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए क्विज प्रतियोगिता और प्रजेंटेशन सत्र भी हुए। प्रश्नोत्तरी में तितलियों से जुड़े सवालो...