बदायूं, मार्च 4 -- तिगलापुर गांव में मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज की और न ही घटना की जांच की। तिगलापुर गांव के रहने वाले राजपाल पुत्र सरनाम सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं और त्योहार मनाने के लिए 1 मार्च को अपने घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर बरामदे की खिड़की भी टूटी मिली और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बक्से की जांच करने पर पता चला कि चोर सोने के कुंडल, बेसर, चांदी की पाजेब, खड़ुआ, मंगलसूत्र, कमरबंद, शादी में मिले फूल और तांबे-पीतल के बर्तन चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने खुद चोरी हुए सामान...