फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-3 के पास तिगांव रोड पर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा ग्रीन बैल्ट को विकसित करने का काम अटक गया है। इस कारण वहां ग्रीन बैल्ट पर पूरी तरह गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। इस कारण जहां एक ओर तिरखा कॉलोनी व सेक्टर-3 के लोग बेहद परेशान रहते हैं, वहीं दूसरी ओर तिगांव रोड से गुजरने वाले लोगों को बेहद परेशानी होती हे। बल्लभगढ़ से तिगांव रोड सबसे महत्वपूर्ण रोड है। इस रोड से जहां एक ओर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस पर चढकर देश के लिए किसी कोने में आना-जाना किया जा सकता है,वहीं दूसरी ओर इसी रोड से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को प्रतिदिन आना-जाना होता है। ऐेसे में तिगांव रोड पर बिजली कम्पलेंट के पास और तिरखा कॉलोनी के सामने ग्रीनबैल्ट का बेहद बुरा हाल है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैँ। ग्रीनबैल्ट पूरी तरह कच्ची है। इ...