फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें भाजपा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और अंत्योदय के लक्ष्य को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा के खाद्य मंत्री राजेश नागर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। खाद्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में युवाओं को बिना सिफारिश और खर्च के पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नौकरियां मिल रही हैं। राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार और प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सत्ता में वा...