फरीदाबाद, जनवरी 28 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। तिगांव ब्लॉक समिति की वाइस चेयरपर्सन भैंसरावली निवासी शशि के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। प्रस्ताव पारित होने पर उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया। शशि के विरोध में 12 मत पड़े, जबकि पक्ष में केवल 4 मत मिले। वाइस चेयरपर्सन शशि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की खास समर्थक मानी जाती हैं। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय की छठी मंजिल के कान्फ्रेंस हाल में मंगलवार दोपहर एडीसी साहिल गुप्ता व बीडीपीओ अजित सिंह की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग हुई। वाइस चेयरपर्सन के खिलाफ 12 सदस्यों ने मत दिया। जबकि उनके पक्ष में कुल चार मत ही पड़े। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान तिगांव ब्लॉक समिति के सभी 16 सदस्य मौजूद रहे। वाइस चेयरपर्सन की कार्यशैली से समिति के दर्जन भर सदस्य काफी समय से अस...