फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने तिगांव क्षेत्र के नौ गांवों में मंगलवार को ई-भूमि योजना पर विशेष जागरूकता शिविर लगाए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, मुआवजा राशि और इसके लाभों की जानकारी देकर योजना से जुड़ने का आह्वान किया। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने जसाना, ताजपुर, भुआपुर, तिगांव, फतुपुरा, भंसरावली, शाहबाद, सदपुरा और देहकोला में ई-भूमि योजना को लेकर शिविर का आयोजन।किया। इन शिविरों में संपदा अधिकारी, संपदा अधिकारी-2, जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) और अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ई-भूमि पोर्टल एक डिजिटल और पारदर्शी प्रणाली है, जिसके तहत भूमि स्वामी अपनी जमीन शहरी विकास के लिए स्वेच्छा से उपलब्ध करा सकते ह...