अमरोहा, नवम्बर 12 -- गजरौला। तिगरी मेले से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना नौगावां सादात क्षेत्र के गांव फाजलपुर निवासी हरिओम पुत्र राजकुमार का कहना है कि वह तिगरी मेले में गंगा स्नान के लिए आया था। बीती पांच नवंबर की रात करीब दो बजे डेरे के पास से उसकी स्प्लेंडर बाइक चोरी कर ली गई। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं लगा है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...