अमरोहा, अक्टूबर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। तिगरी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला अस्पताल में दस बेड के अस्पताल में डॉक्टर-कर्मचारियों की व्यवस्था के साथ ही अलग से आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक शिविर लगाए जाएंगे। ताकि श्रद्धालु अपनी मनपसंद पैथी के हिसाब से इलाज करा सकें। मेला स्थल पर ही बीमारियों की जांच व इलाज की सुविधा मिलने से श्रद्धालुओं को भटकना नहीं पड़ेगा। तिगरी मेले की तैयारियों के बीच स्वास्थ्य विभाग भी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बीमारियों की जांच व इलाज की व्यवस्था करने में जुटा है। इसके लिए दस बेड के मेला अस्पताल में दवाओं के पर्याप्त इंतजाम के साथ चार डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा चार डॉक्टर व कर्मचारियों की तिगरी पीएचसी पर भी तैनाती रहेगी। मेला स्थल व तिगरी पीएचसी समेत रोजाना कुल आठ ड...