अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। तिगरी गंगा मेले में रीजन की 145 बसें संचालित होंगी। विभिन्न मार्गों से तिगरी धाम के लिए बसें संचालित की जाएंगी। रोडवेज अफसरों का दावा है कि तिगरी मेले में बसों के संचालन की सभी तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं का आगमन शुरू होते ही बसें तिगरी गंगा मेले के लिए संचालित कर दी जाएंगी। 1 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक रीजन की 145 बसें तिगरी मेले में फर्राटा भरेंगी। तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं की राह को आसान बनाने के लिए परिवहन निगम सीधी बस सेवा संचालित करेगा। अमरोहा समेत मुरादाबाद, पीतलनगरी, रामपुर, धामपुर डिपो की बसें तिगरी मेले में संचालित की जाएंगी। मुरादाबाद से तिगरी, संभल से तिगरी, चंदौसी से तिगरी, धामपुर से तिगरी, रामपुर से तिगरी, नूरपुर चांदपुर से तिगरी, हसनपुर से तिगरी आदि विभिन्न स्थ...