अमरोहा, अक्टूबर 31 -- तिगरी मेले का उद्घाटन एक नवंबर को होना है। पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर लाखों श्रद्धालुओं से जुड़ी व्यवस्थाओं और सुरक्षा से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तिगरीधाम में तंबुओं का शहर बस चुका है। अभी तक कमोबेश पांच लाख श्रद्धालुओं का गंगा किनारे बसेरा हो चुका है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए करीब चार हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ के बीच जहां कुछ जिलों के पुलिसकर्मी अपनी आमद करा चुके हैं तो वहीं कुछ जिलों से आने वाले पुलिसकर्मी अभी तक गायब चल रहे हैं। इनमें बरेली और प्रतापगढ़ समेत करीब आठ जिलों के 772 पुलिसकर्मी अभी तक तिगरी मेले की सुरक्षा ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं। फोर्स की कमी के चलते स्थानीय पुलिस अफसरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले को गंभीरता से लेते...