अमरोहा, जुलाई 21 -- क्षेत्र में चोरों का शोर मच रहा है। शनिवार की रात तिगरी के अलावा शहर के एक मोहल्ले में भी शोर मच गया। तिगरी में ग्रामीणों ने फायरिंग की आवाज सुनी तो अफरातफरी मच गई। रात में ग्रामीण हाथों में डंडे लेकर सड़कों पर आ गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। कांबिंग कर चोरों की तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। आसमान में ड्रोन दिखाई देने के साथ ही क्षेत्र में चोर दिखाई देने का शोर भी मच रहा है। सलेमपुर गोंसाई के अलावा मोहरका पट्टी में ग्रामीणों को आसमान में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया था। वहीं शनिवार की रात तिगरी में चोर आने का शोर मच गया। ग्रामीण जाग गए तथा हाथों में डंडे लेकर चोर की तलाश में सड़कों पर उतर आए। तभी फायरिंग भी हो गई। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन चोरों का कहीं कुछ पता न...