अमरोहा, अक्टूबर 5 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने सख्त निर्देश दिए हैं कि तिगरी गंगा मेले में कहीं पर भी अंधेरा नहीं रहना चाहिए। सभी सेक्टरों में अतिरिक्त के रूप में जनरेटर की भी व्यवस्था होनी चाहिए। कहा की श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई भी दिक्कत न हो, घाटों में भी पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रहेगी। गहराई वाले बिंदुओं का चिन्हाकित कर बाढ़ खंड के अधिकारियों को फ्लैक्सी लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि गोताखोर और नाव की पर्याप्त व्यवस्था हो ताकि कोई ऐसी घटना ना हो जिससे जन धन की हानि हो सके। मेला क्षेत्र में पार्किंग की ठीक व्यवस्था हो ट्रैफिक की भी चौक चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए। पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात होंने चाहिए। महत्वपूर्ण और आवश्यक जगह पर महिला बटालियन भी लगाए जाने चाहिए। बनाए जाने वाले शौचालय पर्याप्त...