अमरोहा, नवम्बर 3 -- अमरोहा, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के संयुक्त संयोजन में आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को प्रथम दिनबालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गंगा मेला तिगरी धाम में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा और उप जिलाधिकारी चन्द्रकान्ता ने संयुक्त रूप से किया। बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न गांवों और कबड्डी क्लबों की 12 टीमों जबकि बालिका वर्ग में 07 टीमों ने प्रतिभाग किया। नाक आउट आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल गजरौला और एकेडमी जमना बसेड़ा के मध्य खेला गया। जिसमें गजरौला की टीम ने 32 -23 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच धनौरा और लम्हिया के बीच हुआ जिसमें धनौरा की टीम ने ...