अमरोहा, दिसम्बर 23 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अधिक प्रभावशाली, पारदर्शी एवं जनसहभागिता आधारित बनाने के लिए चर्चा की गई। तिगरी गंगा मेले में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी भी सम्मानित किए गए। बैठक में ओएसआर से विभिन्न स्रोतों से अर्जित आय की समीक्षा, आरआरसी क्रियाशीलता की समीक्षा, रेट्रोफिटिंग कार्य की समीक्षा, सिंगल यूज प्लास्टिक का उचित निस्तारण, चिन्हित ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों की समीक्षा, सामुदायिक शौचालय प्रयोग किए जाने की स्थिति की समीक्षा की गई। तिगरी गंगा मेले में बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों, पंचायत सचिवों एवं एडीओ पंचायत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने ...