अमरोहा, अक्टूबर 2 -- तिगरी गंगा मेला की सफाई व्यवस्था का जिम्मा पंचायत विभाग के 300 सफाई कर्मियों के कंधों पर रहेगा। 28 अक्तूबर से छह नवंबर तक सफाई कर्मी मेले में तैनात रहेंगे। शिफ्टों में डयूटी लगाई गई है। सफाई कार्य पर नजर रखने के लिए एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत सचिव भी लगाए गए हैं। डीपीआरओ पारुल सिसोदिया के मुताबिक तिगरी मेले में पंचायत विभाग द्वारा करीब 3890 अस्थायी शौचालय बनाए जाएंगे। जिसमें 20 यूनिट के करीब 1650 व सिंगल यूनिट के करीब 2240 शौचालय बनाए जाएंगे। तिगरी गंगा मेला में काम करने वाले पंचायतों के सफाई कर्मचारियों को स्पेशल ड्रेस मिलेगी। प्रत्येक सेक्टर में 10 सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी जबकि तीन सफाईकर्मियों की ड्यूटी रिजर्व में रहेगी। ग्राम पंचायत सचिव सफाई कर्मियों के कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे। चार एडीओ पंचायत सुपर व...