अमरोहा, नवम्बर 2 -- अमरोहा। कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान पांच नवंबर को है। जिसके चलते रविवार से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ तिगरी धाम के लिए उमड़ने लगी है। रीजन की 170 बसों को तिगरी धाम के लिए संचालित कर दिया गया है। विभिन्न मार्गो से तिगरी धाम के लिए बसें संचालित की गई हैं। रोडवेज अफसरों का दावा है कि तिगरी मेले में बसों के संचालन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। विभिन्न मार्गो से तिगरी धाम के लिए बसें संचालित कर दी गई हैं।2 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक रीजन की 170 बसें तिगरी मेले में फर्राटा भरेंगी। अमरोहा समेत मुरादाबाद, पीतलनगरी, रामपुर, धामपुर डिपो की बसें तिगरी मेले में संचालित की जा रही हैं। मुरादाबाद से तिगरी, संभल से तिगरी, चंदौसी से तिगरी, धामपुर से तिगरी, रामपुर से तिगरी, नू...