अमरोहा, अक्टूबर 4 -- गजरौला, संवाददाता। तिगरी गंगा मेले की तैयारियां शनिवार से शुरू होंगी। अभी तक जिला स्तर पर बैठक करके मेले की रूप रेखा बनाई जा रही थी लेकिन अब जमीनी स्तर पर तैयारियां की जाएंगी। डीएम ने मेला लगवाने के लिए खेतों को खाली करवाने के निर्देश जारी किए हैं। तिगरी व मोहरका पट्टी के खेतों में मेला लगेगा। दोनों गांवों के लेखपालों को खेतों को खाली करवाने के निर्देश जारी किए हैं। इस बार गंगा की धार को देखते हुए तिगरी गंगा मेले की दिशा बदलने की संभावना जताई जा रही है। बढ़े जलस्तर की वजह से मेले की दिशा बदलेगी। प्रत्येक वर्ष रेत में मेले का आयोजन होता था लेकिन गंगा के कटान की वजह से इस बार ज्यादातर मेला खेतों में लगेगा। जिसके लिए प्रशासन को खेत खाली करवाने में काफी संघर्ष करना पड़ेगा। 28 अक्तूबर से छह नवंबर तक लगने वाले तिगरी गंगा मे...