अमरोहा, अक्टूबर 11 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने तिगरी गंगा मेले की सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। सड़क एवं पुलिया निर्माण गंगा मेला क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अस्थाई सड़कों एवं पुलियों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। मेले की अवधि में लोक निर्माण विभाग के मार्ग की देखभाल के लिए अधिशासी अभियंता आवश्यक तकनीकी स्टाफ की तैनाती आवश्यक उपकरण सहित सुनिश्चित करेंगे। मेले में प्रकाश की व्यवस्था जेनरेटर के माध्यम से की जाती है। गंगा घाटों से लेकर पूरा मेला क्षेत्र में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड गजरौला मेले की अवधि में मेला क्षेत्र के अतिरिक्त अपने पूरे क्षेत्र में अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मेला अवधि में अधिशासी अभियंता...