अमरोहा, अक्टूबर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में गंगा तिगरी मेला स्थल पर मेले की चल रही तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमरोहा, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड अमरोहा, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग गजरौला और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अमरोहा, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अमरोहा की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से सड़कों के कार्यों की प्रगति और क्षेत्र की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जो कार्य शेष हैं उसक समय से पूर्ण कर लिया जाए और सड़के प्लेन होनी चाहिए इस बात का विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाएं पिछली बार से बेहतर हो श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की भी असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्ह...