अमरोहा, नवम्बर 4 -- गजरौला, संवाददाता। हिंडोले पर झूलने को लेकर ठेकेदार की लेबर व युवकों के बीच मारपीट हो गई। मेला कोतवाली से एनाउंसमेंट कर पुलिस फोर्स को झूलों की तरफ भेजा गया। पुलिस को देख आरोपी भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। इस बीच हिंडोले रुकवा दिए गए। तिगरी गंगा मेले में भीड़ बढ़ने लगी है। आलम यह है कि रात के वक्त मेला श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहता है। सबसे ज्यादा भीड़ हिंडोलों पर देखने को मिल रही है। रविवार रात मनोरंजन चौकी के पास हिंडोले पर झूलने को लेकर युवकों का ठेकेदार की लेबर से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर कुछ युवक जबरदस्ती हिंडोले में बैठने के लिए अंदर घुस गए। वहां लेबर के कई लोग जमा हो गए। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मेला कोतवाली से एनाउंसमेंट कराकर पुलिस फोर्स को हिंडोले की तरफ भेजा गया। इसी बीच हिंडोला बंद करा द...