अमरोहा, नवम्बर 6 -- गजरौला, संवाददाता। तिगरी गंगा मेले का इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है। लाखों लोग तंबू लगाकर गंगा की रेती पर गोवा जैसा आनंद लेते हैं। वहीं साधुओं के अखाड़े भी अपनी धुनी रमाते हैं। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर इस बार सियासी मंच भी सजा। चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने भी गंगा मेला पोस्टर-बैनर से पाट दिया। शहर-गांव की चकाचौंध से दूर गंगा तट पर आठ किमी रेतीली धरती पर बसी अस्थाई तंबुओं की बस्ती में आरती की गूंज, गंगा के जयकारों के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 से पहले सियासी लोग भी गंगा स्नान करने पहुंच गए। मेले के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां का हवाई निरीक्षण भी किया था। मेला श्रद्धालुओं के लिए आस्था-भक्ति व मनोरंजन का स्थल बना रहा लेकिन सियासी मंच भी खूब सजे। सभी राजनीतिक पार्टियों ने तिगरी गंगा मेले ...