अमरोहा, अक्टूबर 28 -- गजरौला, संवाददाता। तिगरी गंगा मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं का सोमवार को रेला लगा रहा। श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रालियों से गंगा मेले की तरफ जाते दिखाई दिए। डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी भी लगाई। हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा स्नान किया। युवाओं ने गंगा में जमकर अठखेलियां की। तिगरी गंगा मेले के शुभारंभ से पहले ही श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख के पार हो गई है। सोमवार को भी श्रद्धालुओं का परिवार के साथ गंगा मेले में जाने का सिलसिला जारी रहा। वहीं दुकानदारों ने भी गंगा मेले की तरफ अपना रुख कर लिया है। सोमवार को गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। इस बार प्रशासन करीब 30 लाख श्रद्धालुओं के मेले में शामिल होने का अनुमान लगा रहा है। सोमवार तक करीब दो लाख श्रद्धालु गंगा मेले पर पहुंच चुके हैं। ...