अमरोहा, नवम्बर 3 -- जिला खेल कार्यालय की ओर से तिगरी गंगा मेला में चार दिवसीय बालक एवं बालिका वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम बृजपाल सिंह ने किया। बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता में जनपद अमरोहा के विभिन्न ग्रामीण अंचलों और वालीबॉल क्लबों की 08 टीमों जबकि बालिका वर्ग में 07 टीमों ने प्रतिभाग किया। नाक आउट आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल संविलयन विद्यालय मल्हूपुरा और स्पोर्ट्स स्टेडियम माली खेड़ा टीम बी के मध्य खेला गया। जिसमें गजरौला की टीम ने 32-23 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर अमरोहा और माली खेड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम अमरोहा के बीच हुआ। जिसमें नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर अमरोहा की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में स...