अमरोहा, नवम्बर 4 -- गजरौला। तिगरी गंगा मेले में चौतरफा रंगत बढ़ने के साथ ही मां गंगा के लंबे किनारे भक्ति और श्रद्धा के विभिन्न रंगों में सरोबार चल रहे हैं। गरीब निराश्रितों की भंडारों में भीड़ उमड़ रही है और सामाजिक कुरीतियों से बचाव को प्रवचन चल रहे हैं। मेले में हर तरफ हर हर गंगे के जयकारे गूंजने के साथ ही चारों तरफ रंगत बढ़ती जा रही है। विभिन्न वाहनों में सवार होकर आए श्रद्धालुओं का आगमन भी पूरे जोरों पर चल रहा है। गंगा के कई मील लंबे दोनों किनारे तिगरी व गढ़ मेले भरने से आस्था के विभिन्न रंगों में सरोबार हो रहे हैं, जहां महिला और बच्चों से लेकर हर कोई डुबकी लगाकर अनुष्ठान करते हुए अपने पूर्वजों से जुड़ी प्राचीन परंपरा का निर्वाहन कर रहा है। मेले में विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है। कई स्थानों पर भंडारे भी चल रहे हैं...