अमरोहा, अक्टूबर 12 -- तिगरी गंगा मेले में गंगास्नान के दौरान पानी में डूबने वाले लोगों पर 50 गोताखोर नजर रखेंगे। साथ ही 20 स्टीमर भी गंगाघाटों के किनारे रहेंगे। प्रशासन ने गोताखोरों से संपर्क कर लिया है। गोताखोरों की सुबह पांच से रात आठ बजे तक ड्यूटी रहेगी। तिगरी गंगा मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे। सात दिवसीय गंगा मेले में लाखों श्रद्धालु रोजाना कैंप भी करते हैं। जिसके चलते प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जाती हैं। इस समय मेला स्थल पर सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है। वाच टावर भी बनाए जाएंगे। दीपावली के बाद तंबुओं का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। इस बार घाटों के आसपास गोताखोर व पुलिसकर्मी नाव और स्टीमर पर तैनात रहेंगे। 15 नाव, पांच स्टीमर व 50 गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार बीते वर्षों...