अमरोहा, अक्टूबर 25 -- गजरौला, संवाददाता। तिगरी गंगा मेले का विधिवत शुभारंभ एक अक्तूबर को होगा लेकिन श्रद्धालुओं ने अभी से पहुंचना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को 70 से ज्यादा परिवारों ने तिगरी गंगा मेला स्थल पर पहुंच कर अपने डेरे लगा दिए। वहीं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी शिविर लगाने के लिए जगह चिन्हित कर आगे की तैयारी शुरू कर दी है। तिगरी गंगा मेले की तैयारियां चल रही हैं। सेक्टर नंबर दस तक सभी व्यवस्था दुरुस्त हैं लेकिन इसके बाद बनाए गए 11 सेक्टरों में अव्यवस्थाएं हावी हैं। दलदली भूमि पर बनी सड़कों में वाहन धंस रहे हैं। अभी गन्ने की फसल भी पूरी तरह नहीं कटी है। बात अगर गंगा घाट की करें तो सेक्टर दस तक गंगाघाट बनाए जा रहे हैं। उसके आगे गंगाघाट बनाने के लिए जगह तक नहीं है। ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं को गंगास्नान में परेशानी का सामना...