अमरोहा, अक्टूबर 28 -- गजरौला, संवाददाता। गंगा किनारे से डेरे हटवाने पर पुलिस-प्रशासन की श्रद्धालुओं से नोकझोंक हो गई। श्रद्धालुओं ने पुलिस-प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाया। हंगामे के बाद मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। इसी बीच एसडीएम की कार की टक्कर लगने से एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालांकि बाद में विवाद शांत हो गया। जानकारी के अनुसार संभल जिले के गांव सैदपुर गंगू निवासी रिंकू चौधरी के अलावा अन्य कुछ श्रद्धालुओं के डेरे गंगा घाट छह के सामने गंगा किनारे पर लगे थे। तभी वहां पुलिस-प्रशासनिक अमला डेरे हटवाने के लिए पहुंच गया। श्रद्धालुओं से डेरे हटाने की अपील की गई। बताया जा रहा है कि रिंकू ने डेरे हटाने का विरोध किया। इस बीच उसका बेटा कुनाल व साला नवनीत ...