अमरोहा, नवम्बर 4 -- तिगरी गंगा मेला में मंगलवार को गंगाघाट पर आस्था और श्रद्धा का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया और हर-हर गंगे व गंगे मैया की जय के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। सुबह चार बजे से ही स्नान के लिए श्रद्धालु गंगा घाटों की ओर बढने लगे। घाट नंबर एक से लेकर 21 तक हर स्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला प्रशासन के अनुसार लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। हर तरफ धार्मिक माहौल और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। गंगा की रेती पर बने अस्थाई पंडालों में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और कथा प्रवचन का दौर चलता रहा। घाटों पर पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल हुए। रेतीले मैदानों में जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए, ज...